Wednesday, July 23, 2014

pradosh vrata

To day is  प्रदोष व्रत (Pradosha vrata)
according to mahashiva puran this day is  with mrigshir and adra nakchatra very strong yog for siddhi
we should worship lord shiv with vedik mantra
प्रदोष व्रत (Pradosha vrata) मंगलकारी और शिव कृपा प्रदान करने वाला है। । प्रदोष व्रत  (Pradosha vrata) को करने से हर प्रकार का दोष मिट जाता है।
प्रदोष व्रत के बृहस्पतिवार के व्रत से शत्रु का नाश होता है।
 प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी के व्रत को प्रदोष व्रत कहते हैं। सूर्यास्त के पश्चात रात्रि के आने से पूर्व का समय प्रदोष काल कहलाता है। इस व्रत में महादेव भोले शंकर की पूजा की जाती है।  प्रात: काल स्नान करके भगवान शिव की , गंगाजल, अक्षत, बेल पत्र,धूप, दीप सहित पूजा करें। संध्या काल में पुन: स्नान करके इसी प्रकार से शिव जी की पूजा करना चाहिए।
आज दिनांक  २५ मार्च  २०१७ को शनि प्रदोष है जो की लगभग ६:३० से ९ बजे रात्रि तक रहेगी
शिव पुराण और अन्य प्रमाणों में बताया है की यदि प्रदोष में धनिष्ठा नक्षत्र का योग  बने तो सभी कामनाओ को पुरा करने वाला योग बनता है और वैसे भी यहाँ हिन्दू वर्ष की अंतिम प्रदोष पूजा है जिस प्रकार हम एक नई शुरुवात को महत्व देते है ऐसे ही यदि विक्रम संवित की इस अंतिम प्रदोष में हम मंगल कारी भोले नाथ की आराधना करे तो निश्चित  ही अत्यंत मंगल कारी होगा नए शुरुवात  भी होगी
ॐ नमः शिवाय


Tuesday, February 4, 2014

happy basant panchmi and happy birth day to you maharaj ji

या कुंदेंदु तुषारहार धवला, या शुभ्र वस्त्रावृता |
या वीणावर दण्डमंडितकरा, या श्वेतपद्मासना ||
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभ्रृतिभिर्देवै: सदा वन्दिता |
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेष जाड्यापहा ||
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमां आद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा पुस्तक धारिणीं अभयदां जाड्यान्धाकारापाहां|
हस्ते स्फाटिक मालीकां विदधतीं पद्मासने संस्थितां
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धि प्रदां शारदां||


या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ||
She, who is as fair as the Kunda flower, white as the moon, and a garland of Tushar flowers;and who is covered in white clothes
She, whose hands are adorned by the excellent veena, and whose seat is the pure white lotus;
She, who is praised by Brahma, Vishnu, and Mahesh; and prayed to by the Devas
O Mother Goddess, remove my mental inertia!
WISH YOU VERY VERY MANY HAPPY RETURN OF THIS DAY ONE AND ONLY VERY RESPECTED PADAMA VIBHISAN GREAT PT. BIRJU MAHARAJ JI 

Wednesday, January 15, 2014